प्रशासन ने गैर मान्यता प्राप्त दो विद्यालयों को किया सील

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिय जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता बता रहे है कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्य मार्ग से लेकर कई मुहल्लो में कूड़े के ढेर दिखाई पड़ते है। यही स्थिति लार विकास खंड के रामनगर गांव के मुहल्लो वाली सड़कों के किनारे की है जहा कूड़े के ढेर लगे है।मुहल्ले में कूड़े के देर के जमा रहने से लोगों का जीना दुभर है।जबकि ग्राम पंचायत गाव में साफ़ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होने का दावा करती है .

देवरिया।बनकटा पुलिस ने क्षेत्र के सुन्दरपार से कार सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। क्षेत्र के सुन्दरपार गांव के समीप मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर ली। इसी बीच सामने से आ रही ब्रेजा कार को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी के दौरान कार के अंदर छुपा कर रखा गया 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जांच में कार भी चोरी की पाई गई जिसे तस्करों ने गोरखपुर के रायगंज से चोरी की थी। जिसका खोराबार में चोरी का केस दर्ज है। तस्करों की पहचान प्रशान्त कुमार शाह पुत्र जय किशोर शाह निवासी पिपरहिया अरुवा थाना भगवानपुर हाट जिला सीवान व एहसान अली पुत्र अलाउद्दीन लौंवा थाना तरैया जिला सारण छपरा बिहार के रुप में हुई है

देवरिया जिले में आज के सब्जी मंडियों के भाव

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता बता रहे है कि विद्युत उपकेंद्र लार के रामनगर गांव में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।,टूटे पोल व जर्जर तार से मंडरा रहा खतरा, गांव निवासी समाजसेवी राजन सिंह विशेन ने बताया की कोहरे का मौसम है और देर शाम या सुबह में किसी बाइक चालक को अगर इस रास्ते से आना जाना हुआ तो वह दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है।इस पर लार विद्युत उपकेंद्र के अधिकारीयों व कर्मचारियों को ध्यान देकर इस समस्या का समाधान कर देना ही जनहित के उचित रहेगा।

भाटपार रानी,देवरिया। अक्षत पूजित शोभा यात्रा में भटनी क्षेत्र के ग्राम सभा साहोपार महदेवा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर राम भक्तों ने अक्षत व फोटो चढ़ाए उसके बाद श्रीराम लला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों को अक्षत और फोटो वितरित किया गया। यह शोभा यात्रा अयोध्या धाम मे होने वाले मंदिर उद्घाटन के उपल्क्ष मे निकाली गई। यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार महदेवा में प्रत्येक घर घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण हुआ। उसके बाद यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार भिसादेई,बलुआ टोला,नवका टोला, साहोपार खास में घर घर जाकर अक्षत वितरण किया और लोगों से अपील भी किया। 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। उस दिन आप सभी लोग अपने घरों पर दीप जलाकर,मंदिरों में पुजा अर्चना करें। यह शोभायात्रा ग्राम सभा साहोपार में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस शोभायात्रा का ग्राम सभा की माताओं बहनों ने फुल वर्षा कर के जगह जगह स्वागत किया। वही इस शोभायात्रा में छोटे बच्चों ने भी अक्षत वितरण कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया एवं पुरे ग्राम सभा में जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।इस शोभायात्रा में उपस्थिति विधानसभा मिडिया प्रभारी अनुराग सिंह , युवा मोर्चा के जिला कार्यकारणी सदस्य अनुप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुपम सिंह, सोशल मिडिया प्रभारी राकेश कुमार गोंड, बीजेपी नेता भरत सिंह, प्रतिक मिश्रा,विष्णुदत्त मिश्रा,हरिहर पासवान,दिलीप गुप्ता, आनंद कुशवाह,अंशु सिंह,अनमोल सिंह, सुशील सिंह,पन्नू सिंह, इत्यादि सैकड़ों रामभक्तों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

बिजली की आंख मिचौली से बिजली उपभोक्ता परेशान

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गौरी बाजार में हुआ आयोजन

सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर तीन दरोगा समेत 76 के तबादले