सिरसिया पवार ग्राम में कोटेदार की मनमानी, नहीं मिल रहा ग्रामीणों को समय से राशन, गरीब ग्रामीण परेशान
Transcript Unavailable.
देवरिया। समाज का इकलौता शख्लस कलमकार यानी मिडिया का व्यक्ति होता है जो अपना सर्वस्व न्यौछावर कर आमजन की पीड़ा को लेकर संघर्ष करता है और विपक्ष की दंश का शिकार भी होता है, फिर भी उसका कोई मददगार नहीं होता। शासन प्रशासन भी कभी पत्रकार हितों की बात नहीं करता। शासन भी आश्वासन की घुट्टी पिला कर इतिश्री कर लेता है। पत्रकार साथियों के संगठन की ताकत और सहयोग ही हिम्मत और हौंसला ही संघर्ष का दिलासा देता है। बीते चार दिनों से बनकटा ब्लॉक के भैंसहीं निवासी पत्रकार साथी असलम परवेज जी के पत्नी की तबियत खराब हो गई तो असलम परवेज पत्नी को लेकर देवरहा बाबा स्वशासी मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे। आर्थिक तंगी और विपरीत परिस्थितियों की जानकारी अपने शुभचिंतकों को दी। जब पत्रकार साथी की पीड़ा की सूचना क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल सहित अन्य साथियों को लगी तो सभी कलमकार साथियों ने मदद और संघर्ष को हौंसला देने के लिए तत्पर हुए और देखते ही देखते अच्छी मदद और साथ देकर हौंसला और हिम्मत को ताकत दी। संगठन और संगठनात्मक संरचना के कड़ी की मजबूती सहयोग और समर्पण होता
भाटपार रानी,देवरिया: भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। सीओ शिवचंद सिंह की अध्यक्षता में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च भटनी से शुरू होकर भिंगारी बाजार,श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र होते हुए भाटपार रानी पुलिस टीम द्वारा सोहगरा बार्डर सहित विभिन्न बाजारों से होकर निकला।पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।
देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र का रोपनछपरा गांव कई मामलों में विख्यात है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान त्रिभुवन प्रताप सिंह इसी गांव के है। पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रामसुंदर दास इसी गांव के थे। जिले के कई बड़े उद्यमी इसी गांव के मूल निवासी हैं। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और शैक्षिक क्षेत्र में इस गांव ने काफी नाम कमाया है। इसी गांव के स्वर्गीय ठाकुर भद्रसेन सिंह जी थे। स्वर्गीय भद्रसेन सिंह ने जो शिक्षा की ज्योति जलाई उसे आगे दीप्तमान बनाने में उनके दोनों पुत्र प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह और डाक्टर चंद्रसेन सिंह अनवरत प्रयास करते हैं । प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि हर वर्ष 20 जनवरी को गुरुजी के पुण्यतिथि पर किसी वीवीआईपी का आगमन होता है। जिनके हाथों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय भद्रसेन सिंह (गुरुजी) के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस वर्ष गोरखपुर विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टंडन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। मोबाइल वाणी टीम ने लार विकास खण्ड के रोपन छपरा गांव का दौरा किया। जहां ठाकुर भद्रसेन सिंह की पुण्यतिथि पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेन्द्र एवं विनोद कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवं ठाकुर भदसेन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय ईवीएम से ही निष्पक्ष चुनाव संभव है विषय पर डिवेट हुआ। जिसमें वाराणसी, बलिया, कुशीनगर एवं देवरिया सहित कई जिलों के करीब 15 प्रतिभागियों ने बड़े ही प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। वही विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 26 छात्रो द्वारा कुल 16 वैज्ञानिक माडल प्रस्तुत किया गया। जिसमे वाद विबाद में प्रथम स्थान पर स्वामी देवानंद इण्टरमीडिएट कॉलेज मठ लार की कुमारी साक्षी एवं अन्नू शर्मा, द्वितीय स्थान पर रोपन छपरा स्कूल की कुमारी काजल व मनीषा शर्मा एवं तृतीय स्थान पर मिष्ठी मिश्रा एवं रुद्वांश शर्मा की टीम रही। भोजपुरी में ज्योति साहनी (जूनियर हाइस्कूल रोपन छपरा व विशेष व उत्कृष्ट पुरस्कार काजल मिश्रा (गौतम इण्टर कालेज पिपरा रामधर, देवरिया) को मिला। सबसे कम उम्र के वक्ता के रूप में किशन सिंह ने विषय पर अपनी तार्किक प्रस्तुति कर सबको चौका दिया। वही विज्ञान प्रदर्शनी में वीरू यादव ओ के एम इन्टर कॉलेज लार, सिद्धार्थ चौहान अनंजनेय पब्लिक, ओके एम इण्टर कॉलेज के दिलीप यादव, रमावती धर्मनाथ इण्टर कॉलेज के आकृति पाण्डेय, साक्षी साहनी, गोल्डी पाण्डेय, स्वप्निल, रंजन साहनी, अक्षित साहनी को सम्मानित किया जाएगा। उक्त सभी विजेताओं को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टण्डन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वही इस अवसर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन कर मरीजो का निःशुल्क उपचार किया गया। मोतियाबिन्द वाले मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन कराने हेतु उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह व डॉ चंद्रसेन सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया।
देवरिया जिले में आज के सब्जी मंडियों के भाव
मंडी में आज फलों का भाव
मंडी में आज सब्जियों का भाव
Transcript Unavailable.
भाटपार रानी,देवरिया। भाटपार रानी तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण रॉय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। समाधान दिवस पर कुल 30 मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें सिर्फ 3 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 27 मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर लापरवाही क्षम्य नहीं होंगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें। समाधान दिवस पर प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के अधिक मामले रहे। इस अवसर पर हरिशंकर लाल,तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा,नायब तहसीलदार,सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी,सीओ शिवचंद सिंह, एसडीओ विद्युत कांतानाथ पांडेय, भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षगण आदि शामिल रहे।
करंट के चपेट में आई -छात्रा की हुई मौत
