देवरिया क्षेत्र की पातारदेव नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है । जबकि बदबू काफी परेशान करने वाली है , बगल के लोगों का कहना है कि कचरे के इस ढेर के कारण , यहाँ के लोग कभी भी स्वस्थ नहीं होते हैं और बीमारियों का घर बने रहते हैं । आपको बता दें कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के सपने को जीवित रखना चाहती है।