रामलखन चौक से सुदामा चौक होते हुए देवरिया तक की सड़क हर दिन चोरू है । संख्याएँ देखी जा रही हैं । जो चोर लगातार आठ बजे के बाद अकेले आते हैं , उनसे लिफ्ट लेने के बहाने उनका सारा सामान ले जाते हैं , उनके मोबाइल फोन छीन लेते हैं , पैसे ले जाते हैं , उनके पास जो भी मोबाइल घड़ी है वह ले जाते हैं । उनके पास जो भी कीमती सामान है , उनख सोने की अंगूठी । चोरों का आतंक लगातार देखा जा रहा है । स्थानीय पुलिस रामलखन चौकी अभी तक किसी भी चोर को पकड़ने में सक्षम नहीं है । लगातार शिकायतें मिल रही हैं ।