देवरिया। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई)नई दिल्ली के निर्देश पर ’ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंज 4’ के अंतर्गत, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के आदेश एवं निर्देशन में ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंज 4 के अंतर्गत वॉकाथन का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया द्वारा वृहद स्तर पर किया गया। वॉकाथन को कलेक्ट्रेट प्रांगण से जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपरोक्त आयोजन में जीआईसी देवरिया के छात्र, स्काउट गाइड्स, 49 बटालियन एनसीसी देवरिया के कैडेट्स, आशीष पैरामेडिकल कॉलेज देवरिया की छात्राएं तथा रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के सदस्यों समेत कुल 150 लोगों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।