भाटपार रानी,देवरिया । स्थानीय थानाक्षेत्र के मल्हना गांव में सार्वजनिक भूमि से हरे आम व सागौन के पेड़ काटने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी।जिसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए हरे पेड़ जब्त कर गांव के एक व्यक्ति के देखरेख में सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ताओं में गांव के रामनगीना,सुशीला देवी व दूधनाथ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रधान द्वारा सार्वजनिक भूमि से हरे पेड़ कटवाने की लिखित शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कटे पेड़ को जब्त कर गांव के ही एक व्यक्ति को सुपुर्द किया है। इस बाबत पूछे जाने पर वन विभाग क्षेत्राधिकारी गौतम कुमार ने बताया की केस जारी की गई है कार्यवाही चल रही है।