भाटपार रानी,देवरिया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाटपार रानी के ग्राम बेलपार पंडित स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 22 फरवरी को प्रातः 10 : 30 बजे आगमन होगा। वहां वे नए विकासखंड के आवासीय एवं अनावासीय भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवं विधायक सभाकुवर की उपस्थिति मे भाग लेंगे। उसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहां से 11 : 15 बजे जिले के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।  उपमुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को कार्यक्रम स्थल बेलपार पंडित के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विकासखंड के सभी सफाई कर्मी एडीओ पंचायत सतीश राय की देखरेख में युद्ध स्तर पर सफाई करना आरंभ कर दिए। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिलान्यास स्थल की सफाई की जा रही है। यहां नए विकासखंड भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास उपमुख्यमंत्री करेंगे। जिस संबंध में हेलीपैड के लिए बीआरडी ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव , एसएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी , एडीओ पंचायत सतीश रॉय , एसडीएम हरिशंकर लाल , एसओ भाटपार रानी दिलीप कुमार पांडेय , एसआई राकेश सिंह सहित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।