देवरिया: डीएम अखंड प्रताप सिंह ने लिपिकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। ओएसडी का कार्य देख रहे ओमकार ओझा को उनके मूल विभाग पंचायत विभाग में वापस कर दिया है। एडीएम प्रशासन के न्यायालय के पेशकार राकेश सिंह को शस्त्र लिपिक प्रथम बनाया गया है। रुद्रपुर एसडीएम न्यायालय में तैनात त्रिविक्रम जायसवाल को एडीएम प्रशासन के न्यायालय में पेशकार, तहसीलदार भाटपाररानी के पेशकार राधेश्याम मिश्र को पेशकार तहसीलदार न्यायालय सलेमपुर, तहसील सलेमपुर में तैनात रामेंद्र पड़िग को न्यायालय एसडीएम भाटपाररानी, हरेंद्र पाल को न्यायालय एसडीएम सलेमपुर के कार्यालय में तैनाती दी गई है। तहसीलदार न्यायालय सलेमपुर के पेशकार तारकेश्वर तिवारी को डोएम कार्य कक्ष कलेक्ट्रेट में तैनाती दी गई है।