भाटपार रानी,देवरिया। अध्यापक बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उन्हें नैतिक शिक्षा, भारतीय संस्कार और अपनी प्राचीन संस्कृति का ज्ञान भी दें ताकि बच्चे बड़े होकर देश का एक अच्छा नागरिक बनकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे पाये। यह बातें सुजीत पांडेय ने नोनाड पांडेय अकटही में तुलसी इंटरमीडिएट कालेज के वार्षिक समारोह में कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा व सही मार्ग दर्शन से ही बच्चे बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते है। स्कूलों में रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है। वहीं समारोह में स्कूल कि बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दहेज प्रथा पर प्रस्तुत किये गये लघु नाटक दिखाई गई। मुख्य अतिथि समेत अन्य ने भी इसकी प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी किया गया और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर राजीव मिश्र , प्रधानाचार्य रामप्रवेश आदि ने भी संबोधित किया। यहां मुख्य रूप से गौरी शंकर यादव धर्मेंद्र यादव , अभिषेक यादव , विक्रम खरवार , आदि मौजूद रहे। दहेज़ प्रथा पर लधु नाटक प्रस्तुत करने वाली बच्चियों में संगीता , मुस्कान , अंजली भारती , शिल्पा , संजना पासवान आदि ने प्रमुख भूमिका रही।