भाटपार रानी,देवरिया । नगर के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ हुई । उद्घाटन भाजपा नेता राजेंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया ।1500 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में राकेश वह 800 मी बालिका वर्ग में रागिनी ने बाजी मारी। इसके अलावा 400 मीटर की दौड़ में संदीप, 800 मीटर की दौड़ में जितेंद्र प्रथम रहे ।लंबी कूद में रजनीश , ऊंची कूद में बालिका वर्ग में प्रिया , हैमर थ्रो में वंदना , बालक वर्ग में अनूप ने बाजी मारी। जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में शकीना , बालक वर्ग में अभिमन्यु , गोला क्षेपण में अभिमन्यु व बालिका वर्ग में सकीना , डिस्कस थ्रो में खुशी व अंकित ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में रितेश यादव की टीम विजई रही। इस दौरान प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौड़ , डॉ कमलेश नारायण मिश्र , डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ रामावतार वर्मा ,डॉ मनोज कुमार, डॉ श्रीनिवास मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।