भाटपार रानी देवरिया । क्षेत्र के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत गांवों मे राजस्व कर्मचारियों द्वारा पीड़ितों के शोषण व उनसे की जा रही धन उगाही तथा मामलों को लंबित किए जाने के विरुद्ध पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी दिनांक 10 फरवरी को पदयात्रा निकालेगी।यह पद यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रतापपुर के हदहदवा भवानी से आरंभ होकर प्रतापपुर बाजार,रामपुर, होते हुए फुलवरिया तक विभिन्न गांवों में जाएगी और पीड़ितों से मिलेगी। उक्त जानकारी पदयात्रा के संयोजक इंद्रेश सिंह अमेठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी ने दी है।