भाटपार रानी, देवरिया: मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने चनुकी के छोटी गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान घाट पर में मेला लगा रहा। सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ चनुकी नदी तट पर कम नहीं हुई। स्नान का सिलसिला भोर से शुरु होकर दोपहर तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने मिष्ठान्न के साथ साथ मूंगफली, गुड़, तिल, तिल के लड्डू तथा मकई से बने पदार्थों का भी दान किया। चनुकी घाट में स्नान के बाद महिलाओं ने मेले में श्रृंगार की खरीदारी की। चनुकी घाट पुलिसकर्मी सहित ग्राम प्रहरियों की तैनाती रही।