भाटपार रानी देवरिया। विकासखंड के कुकुर घाटी में भासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि अब शौचालय आवास पर नहीं रोजगार पर वोट मिलना चाहिए। रोजगार के लिए बच्चों को आधी रोटी खाकर भी शिक्षित बनाए ।उन्होंने पूरे देश में एक समान की शिक्षा व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा कि इससे दलित शोषित और कमजोर लोगों के बच्चे भी पढ़ पाएंगे और शिक्षा में गुणवत्ता आएगी तथा इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में दारू बंद करने की मांग करते हुए कहा कि दारू की दुकान बंद होनी चाहिए। वर्तमान बजट में प्रदेश सरकार ने 2300 करोड रुपए की व्यवस्था दारू उत्पादन में की है। उसको बंद कर छोटे-छोटे कुटीर उद्योग धंधों की स्थापना जरूरी है। ताकि बेकार नौजवानों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कक्षा 5 से ही अब तकनीकी शिक्षा अनिवार्य कर बच्चों को तकनीकी शिक्षा दिलाई जाए। उन्होंने प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय के लिए उपस्थित लोगों से अपने बच्चों की मुफ्त और गुणवत्ता परक शिक्षा हेतु आनलाइन फॉर्म भरने की अपील किया। ताकि उनके बच्चे भी अच्छी से अच्छी शिक्षा उस विद्यालय में जाकर प्राप्त कर सके। प्रदेश के भासपा प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमारी पार्टी निचले तबके की बात करती है और दल केवल रोटी सेकने का काम करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के नब्ज को सरकार तक पहुंचाया जाए और न्याय दिलाया जाए।जनसभा क़ो सुनीता राजभर बृजेश राजभर बीरेंद्र राम आशीष नारद मुनि रामस्नेही अवधेश आदि लोगो ने भी संबोधित किया।
