जिला पंचायत सभागार में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर आधारित किताब "अमृतकाल की ओर" व "अमृतकाल में भारत: विरासत और विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रुप में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के सीनियर रिसर्च फैलो शिवानंद द्विवेदी ने कहा कि इस पुस्तक में देश के विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध एक्कीस व्यक्तियों के लेख को संकलित करके वैश्विक पटल पर बढ़ते भारत के प्रभुत्व से आमजन को अभिसिंचित करने का प्रयास किया गया हैं।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि साहसिक निर्णय लेकर भारत के आमजन की स्थिति को सुधारने का ध्येय व अंत्योदय का संकल्प लेकर चलने के प्रणेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व के अन्य देशों की विश्वसनीयता भारत पर दिनों दिन बढ़ रही हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में पूरा विश्व इस बात को लेकर हैरत में हैं कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद भी भारत हर क्षेत्र में सतत् गतिमान कैसे हैं।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख दीपेन्द्र सिंह,अमित सिंह बबलू, शम्स परवेज, विक्की सिंह, उत्कर्ष मिश्र आदि उपस्थित रहें।