भाटपार रानी देवरिया । क्षेत्र के बजौली गांव के सामने बिजली पोल पर चढ़े एक बंदर के चलते सात घंटे बिजली की सप्लाई बाधित रही । सूचना पर वन बिभाग व बिजली कर्मचारी पहुचे उसके बाद बंदर को भगा कर बिजली की सप्लाई चालू कराया गया । भाटपार ब्लाक के बजौली गांव से होकर सोहगरा बार्डर तक जाने दक्षिणी फीडर की विधुत आपूर्ति के लिए गांव के निकट लगे बिजली खंभे पर सोमवार को लगभग 6:30 बजे एक बंदर चढ़कर उत्पात मचाने लगा। इससे बजौली सहित मदनचक चनुकी होलईपुर बभनौली महाईचपार सहित आदि गांवों की सप्लाई बाधित हो गईं।।लोगों ने काफी देर तक बंदर को भगाने का प्रयास किया। लेकिन जब बंदर को भगाने में असफल हुए तो मौके पर विधुत विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। घंटों प्रयास के बाद बंदर नही भागा तो सूचना वन विभाग को दी गईं। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम के दो घंटे के अथक प्रयास में सफलता प्राप्त की और क्षेत्र की विधुत आपूर्ति चालू की गई। जिसमें विधुत विभाग के जेई राम आशीष राम लाईन मैन रमेश गौड़ मनीष यादव घूरा साहनी आदि विधुत विभाग के लोग विद्युत सप्लाई करने में लगे रहे।