ओम भारत गैस तड़वा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं दे रहा है । पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ गैस एजेंसी ओम भारत गैस द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है , जिससे कई ग्रामीण हताश और परेशान हैं । इस योजना के तहत सभी ग्रामीणों को गैस सिलेंडर और चूल्हे सहित अन्य गैस उपकरण मुफ्त दिए जाने थे , लेकिन तवा गांव में स्थित ओम भारत गैस एजेंसी में सभी ग्रामीणों से फॉर्म भरा जाना था । ऐसा करने के बाद भी लोगों को पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । इस संबंध में एक ग्रामीण ने कहा कि महोदय , हमें पीएम गैस योजना के तहत गैस मिली , लेकिन मैं लगभग दो साल से चूल्हे के लिए एजेंसी के चक्कर लगा रहा हूं , लेकिन हमें एजेंसी द्वारा चूल्हा नहीं दिया जा रहा है , जिससे मुझे लकड़ी पर खाना बनाना पड़ रहा है । कि दो साल तक घूमने के बाद गैस एजेंसी के कर्मचारी भी हमसे पैसे मांग रहे हैं नमस्कार मैं भाजपा रानी से रजनीश भारती हूं और आप सभी दर्शक मोबाइल वाणी में मोबाइल वाणी देख रहे हैं ।