देवरिया: बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र के 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग हुई। टेस्टिंग के बाद अब बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र से जुड़े हुए विद्युत उपकेंद्र के समस्त उपभोक्ताओं को आज से फूल वोल्टेज की विद्युत सप्लाई अबाध रूप से मिलने लगेगी। यह जानकारी उपकेंद्र के अवर अभियंता द्वारा मीडिया के लोगों से साझा की गई है।उन्होंने कहा कि संभावना है कि अब निरंतर विद्युत आपूर्ति में भी सुधार देखने को मिलेगा। विभाग के लोगों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें रामपुर बुजुर्ग में दो लोगों का विद्युत भार में मौके पर ही बढ़ोत्तरी किया गया है जबकि अन्य छः विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया क्योंकि उनका बकाया भुगतान नहीं हुआ था।