भाटपार रानी। समाजवादी पार्टी की बैठक क्षेत्र के छितौनी भड़सर चौराहे पर रविवार को हुई। जिसमें संविधान बचाओ संघर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई ।वक्ताओं ने केंद्र सरकार की संविधान विरोधी नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया।  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामबली यादव ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर देश का लोकतंत्र खतरे में हो चला है। संविधान को बचाना सबसे बड़ा संकट है। अनूप यादव पूर्व जिला सचिव ने कहा कि देश के नौजवानों, किसानों ,मजदूरों और कर्मचारियों का यह सरकार शोषण कर रही है।ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जनता केंद्र व प्रदेश सरकार से ऊब चुकी है । इस दौरान अशोक यादव, नसीम अहमद ,विनोद कुमार, संदीप प्रजापति, प्रभुनाथ यादव, महिपाल ,रविंद्र आदि मौजूद रहे।