देवरिया। भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को भी कोहरे और ठंड में कमी न होने के कारण प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी एक दिन और बढ़ा दी है। स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश में ठंड का एलर्ट जारी किया है। इसको ध्यान में रखते हुए जनपद में जिला प्रशासन ने छुट्टियों को बढ़ाने का विचार किया था।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने आदेश दिया की अब पुनः सभी स्कूलों को 27 जनवरी दिन शनिवार को बंद रहेगा।रविवार को छुट्टी रहने के कारण पुनः सभी स्कूल 29 जनवरी दिन सोमवार को खुलेगा।
