भाटपार रानी,देवरिया : अब्दुल अजीज मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भिंगारी बाजार के भवानी छापर रोड पर स्थित पशुपति मैरिज हॉल में किया गया है। चिकित्सा शिविर में तमाम रोगों की जांच एवं उसका उपचार किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक डॉ. एस अहमद ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉ. सज्जाद हुसैन होम्योपैथिक कोलकाता, डॉक्टर डी एस सिंह गोरखपुर ,डॉक्टर मोहम्मद तैयाब ,डॉक्टर मरिया , डॉ मनोज गुप्ता ,डॉक्टर अनिल दुबे पटना सहित अन्य डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील किया है।