देवरिया।बरहज उपजिलाधिकारी अवधेश निगम के द्वारा बरहज के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज से गुरूवार को मतदाता जागरूकता रैली निकल गई जिसमें उपजिलाधिकारी सहित अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आज्जनेय दास द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसमें बाबा राघव दास भगवान दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यह रैली श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बरहज से बरहज देवरिया मुख्य मार्ग होते हुए तहसील प्रांगण पहुंचा जहां पर उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने उपस्थित लोगों को सत्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई । राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने के लिए आगे बढ़ते हुए हम मतदान एवं राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मतों का प्रयोग करें जिससे हम एक अच्छे नागरिक के साथ एक जागरूक मतदाता बने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अवधेश निगम के साथ तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रामायन तिवारी, लक्ष्मी दीक्षित, नागेंद्र मिश्र, मुरलीधर यादव, उदय राज चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।