देवरिया‌। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की विस्तारित क्षेत्र पचौहा में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने पंप हाउस का वैदिक विधि से पूजन कर पंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह पंप हाउस 6 किलोमीटर के दायरे में लगभग 4000 परिवारों को शुद्ध पेयजल देकर लोगों को लाभान्वित करेगा। जहां सरकार द्वारा जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज पचौहा के लोगों के लिए यह पंप हाउस बड़ा ही उपयोगी होगा। इससे गांव के लोग लाभान्वित होंगे सरकार की जो भी योजनाएं हम तक पहुंचेगी। मैं जनता के बीच में पहुंचने का निरंतर प्रयास करती रहूंगी। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे श्याम जायसवाल सभासद गण एवं पचौहा की सम्मानित जनता काफी संख्या में उपस्थित रही।