देवरिया:एसपी देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देश पर नारी सशक्तिकरण अभियान के द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के कानून के प्रति जागरूकता मिशन अभियान में भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र के भटनी भाटपार रानी, खामपार,श्रीरामपुर व बनकटा थानों की महिला कास्टेबलों की टीम ने क्षेत्र में निकलकर कुछ महिलाओं व युवतियों को उनके अधिकारो के प्रति उन्हे जागरूक किया गया।ताकि महिलाओं के साथ अगर दुर्व्यवहार हो तो वह किस प्रकार से प्रशासनिक मदद ले सकेगी।इसके उन्हे महिला हेल्पलाइन नम्बर भी बताया गया।