भाटपार रानी,देवरिया।अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोमवार को भाटपार रानी नगर सहित पूरे क्षेत्र के मंदिरों में भजन कीर्तन और सहभोज का आयोजन किया गया ।जहां श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। नगर के राम जानकी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भजन-कीर्तन टीम सुबह 10 बजे से ही भजन प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भी करती रही। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, विजय गुप्ता,रामदरश गुप्ता, संजय जायसवाल, पवन कुमार गुप्ता,सहित अनेक पुरुषों और महिलाओं ने राम जानकी मंदिर में आरती किया। इस दौरान घंट घड़ियाल बजते रहे और लोग जय श्री राम करते रहे। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इसके अलावा हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, बेलपार स्थित काली मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर भी भजन कीर्तन व सहभोज का आयोजन हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में खामपार,भिंगारी,सरया,भवानी छापर,प्रतापपुर ,हरेराम चौराहा, पड़री बाजार,रामपुर बुजुर्ग, सोहनपुर,सोहगरा धाम,चनुकी घाट,रतसिया कोठी,नोनार,फुलवरिया,महुआबारी आदि अनेक स्थानों पर मंदिरों में भजन कीर्तन व सहभोज का आयोजन किया गया।
