उत्तरप्रदेश राज्य के डोरिया जिले के 31 वर्षों से खुखुंदू ब्लॉक के निर्माण में चली आ रही मांग को लेकर विभिन्न दलों के जन्म प्रतिनिधियों का रविवार को एक मंच में जमद हुआ खुद को पंचायत भवन में इकट्ठा हुए जनप्रतिनिधियों ने मांग को ओमनी जाम पहनते हुए एक स्वर में हुंकार बड़ी बोला अगर एक हफ्ते में जिला प्रशासन और संस्थापक के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दिए तो उसके बाद बड़ा आंदोलन होगा
