विवेचना में लापरवाही पर एसपी ने एसएसआई को लाइन हाजिर किया कार्रवाई से थाने के पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप फरियादियों से अच्छा व्यवहार नहीं करने की भी शिकायत भाटपार रानी,देवरिया: पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को विवेचना में लापरवाही व अन्य कमियां मिलने पर थाने के वरिष्ठ एसआई दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। थाने पर तैनात चार एसआई के स्थानांतरण के बाद एसएसआई पर कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक एसपी संकल्प शर्मा शुक्रवार बिहार बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्रों के निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान एसपी ने शाम करीब चार बजे भटनी सीमा में प्रवेश किया। प्रभारी निरीक्षक के क्षेत्र में रहने के चलते एसएसआई दीपक कुमार ने एसपी को रिसीव किया। इस दौरान वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर द्वारा प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया। हालांकि गलती मानने पर एसपी ने नजर अंदाज कर दिया। बाद में लगातार विवेचना में लापरवाही करने व फरियादियों से अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायत पर एसपी ने दीपक कुमार को लाइन में भेज दिया। बता दें कि तीन दिनों में थाने पर तैनात एसएसआई विनय सिंह, अभिमित कुमार, सुनील पटेल और अंकित सिंह के स्थानांतरण के बाद एसएसआई पर कार्रवाई से पुलिसकर्मी भयभीत हैं। वहीं बेहतर पुलिसिंग को लेकर जिले में चार दिनों से लगातार स्थानांतरण की कार्रवाई एसपी द्वारा की जा रही है।
