भाटपार रानी,देवरिया: भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। सीओ शिवचंद सिंह की अध्यक्षता में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च भटनी से शुरू होकर भिंगारी बाजार,श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र होते हुए भाटपार रानी पुलिस टीम द्वारा सोहगरा बार्डर सहित विभिन्न बाजारों से होकर निकला।पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।
