भाटपार रानी,देवरिया। भाटपार रानी तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण रॉय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। समाधान दिवस पर कुल 30 मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें सिर्फ 3 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 27 मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर लापरवाही क्षम्य नहीं होंगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें। समाधान दिवस पर प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के अधिक मामले रहे। इस अवसर पर हरिशंकर लाल,तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा,नायब तहसीलदार,सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी,सीओ शिवचंद सिंह, एसडीओ विद्युत कांतानाथ पांडेय, भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षगण आदि शामिल रहे।