भाटपार रानी,देवरिया: शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी में स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का कार्य किया। साफ सफाई के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य जीवन का अनिवार्य अंग हैं। यह मानव जीवन की जीवन्तता तथा समृद्धि का सूचक है। बिना स्वच्छता को अपनाए हम उत्तम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र गौड़ ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और हम स्वस्थ तभी होंगे जब स्वच्छता को जीवन में अपनाएंगे। हमें स्वच्छता के महत्व को समझकर अपने आचरण और व्यवहार में उतरना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह ने अंत में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि आपका यह स्वच्छता का कार्य छात्र-छात्राओं और समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। कार्यक्रम में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. धर्मजीत मिश्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. जय सिंह यादव, डॉ. अमन तिवारी, डॉ. संतोष पासवान, स्टेनो बाबू श्री प्रवीण शाही, कार्यालय अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद, त्रिगुणानंद मिश्रा, सूरज गुप्ता, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
