देवरिया।प्रभु राम ने अपने जीवन में मर्यादाओं का पालन करते हुए गुरुकुल में दीक्षा ली। सभी को प्रभु राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उक्त बातें सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने भाजपा द्वारा प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाये जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत सुभाष चौक स्थित राम जानकी मंदिर में साफ-सफाई करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राम नाम के श्रवण मात्र से जीवन का उद्धार होता है। राम नाम मनुष्य और समाज का कल्याण करने वाला है। संसार में सभी लीलाएं परमात्मा ने रचाई हैं। मनुष्य जाति के उद्धार के लिए ही प्रभु बार-बार धरती पर अवतार लिए हैं। उन्होंने आदिकाल से चली आ रही परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात कही।प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाले विपक्षी दल आज देश को राममय होते देख बेचैन हो रहे। इस दौरान रमेश वर्मा,वीरेंद्र सिंह,दीपू यादव,गोविन्द चौरसिया,दीपक श्रीवास्तव,गंगा शरण पाण्डेय,अजित मिश्रा,संदीप सिंह,अखिलेश मिश्रा,सुधीर मद्धेशिया,गोविन्द मणि आदि रहे।