भाटपार रानी,देवरिया। जिलाधिकारी  अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगभग 1:30 बजे दिन मे भाटपार रानी थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। उस समय थाने पर कोई फरियादी मौजूद नहीं था। थाना अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि ग्राम टीकमपार की केवल एक महिला  फरियादी सुबह 11:00 बजे पहुंची थी। उसका पारिवारिक विवाद था। जिसे पुलिस भेज कर समाधान कर दिया गया। उन्होंने समाधान रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल व राजस्व टीम मौजूद रही।खामपार में आयोजित थाना दिवस में मात्र चार तथा श्रीरामपुर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में मात्र तीन फरियादी पहुंचे। मौके पर दो का निस्तारण कर दिया गया ।सभी स्थानों पर राजस्व टीम मौजूद रही।