भाटपार रानी,देवरिया। पूर्वोत्तर रेलवे के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन की बात करें प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ और दो नंबर प्लेटफार्म से प्लेटफार्म नंबर एक के तरफ की खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों का रहना शुरू हो गया है। जिसके चलते प्लेटफॉर्म की रेल पटरियों को ही अब लोग खुद का मार्ग बनाकर अपने जान को जोखिम में डालते हुए नगर के बाजार में प्रवेश करते हैं। इस पर कई बार जीआरपी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर इनकी झोपड़ियों को उजाड़ा भी जा चुका है। लेकिन यह लोग खुद की मनमानी करते हुए रेलवे की खाली पड़ी भूमि में पुनः खुद की झोपड़ी डाल लेते है। इस संबंध में पूछे जाने पर भाटपार रानी स्टेशन मास्टर महेंद्र भूषण पांडेय ने कहां की विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।जल्द ही पुनः अभियान चलाकर दोषियों पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी