देवरिया: बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लगातार चेतावनी के बाद भी विद्युत उपकेंद्र भाटपार रानी क्षेत्र के कुछ गावों के उपभोक्ताओं में सुधार नहीं होने पर सोमवार को चनुकी बाजार में जेई राम आशीष राम सहित लाइनमैन हरिचंद्र के नेतृत्व में खबर लिखे जाने तक 40 लोगों का ओटीएस जांच किया गया। ओटीएस जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।जिन उपभोक्ताओं के अधिक बकाया बिल है वह ओटीएस योजना का लाभ लेकर एकमुश्त में विद्युत बिल का भुगतान कर सकते है। इस ओटीएस जांच के दौरान विधुत कर्मचारी घुरा साहनी,अमरनाथ यादव,जय कुमार,रवि शंकर,ददन,मीटर रीडर में शिव जी यादव,अजय प्रताप आदि मौजूद रहे।