राज्य क्षेत्र की उपज बढ़ाने के लिए बेलवाड़ी से मेमना प्रजापति बाल्याम रोड शो निकाला गया शनिवार को कृषि भवन से हरी दिखाने वाली रैली में जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार के तत्वावधान में जिला स्तर की विरोध रैली निकाली गई । मिल्ट्स रोड शो टीडी कॉलेज चौराहा , मिडी चौराहा , कुवर सिंह चौराहा , कृषि भवन में आयोजित किया जाएगा ।