बलिया कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की खरीद और बिक्री के चुनाव में अध्यक्ष महेश सिंह और उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के पद के लिए निर्विरोध चुना गया है । इस दौरान लोग उनका स्वागत करने के लिए वहां पहुंचे थे , जबकि निर्देशक के पद के लिए कुल बारह लोगों को चुना गया था गढ़वार वीपैक्स ददन राम गढ़वार वीपैक्स भारत पासवान जगदीशपुर वीपैक्स महेश हनुमानगंज यूनियन खड़क बहादुर तिवारी बसरीकपुर सुदामन नारायण पाली के सामने आत्मा सुपुरा अरविंद व्याटवा गट होरा सिंह व्यक्तित्व सारिका सिंह बरुआर बारी ज्योति दुबे बसंतपुर विपक्ष अंजना पाठक उत्तर प्रदेश सरकार राधेश्याम निर्वाचित हुई हैं । सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और बताया गया कि नारद राय सचिनानंद सिंह बच्चा सिंह और अजय सिंह को लखनऊ का पदाधिकारी चुना गया है ।