जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गए सामूहिक दवा सेवन ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा दी जा रही है। आईडीए अभियान के तहत मॉपं अप राउंड बृहस्पतिवार से शुरू किया जा रहा है, जो कि पांच मार्च तक चलेगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ. विजय पति द्विवेदी ने दी।