बांसडीहरोड क्षेत्र के नवानगर गांव स्थित एक निजी होटल में गोमती नगर कला मंच लखनऊ के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा। बैठक में नई दिल्ली स्थित बंद पड़े संसदीय कार्यवाही को पुनः चालू करने, पुरानी पेंशन की बहाली तथा नई पेंशन योजना बंद रद्द करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस को अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। इस मौके पर बब्बन याव, डॉ. संतोष प्रसाद गुप्त, जयप्रकाश, संजय कुमार, राजीव कुमार, रुद्रांश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता आदि रहे।
