बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर सोमवार की देर रात्रि लगभग एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। तिलक समारोह से लौट रहे दो जीप और एक पिकप आमने सामने भिड़ गए। हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग घामल हो गए। मौके पर पहुंचे बैरिया थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह अपने पुलिस टीम के साथ तथा मौके मौजूद लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया । और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बैरिया अन्तर्गत सुघर छपरा मोड़ के पास तिलक समारोह से वापस आ रही दो जीप कमाण्डर व टमाटर लदी पीकप गाड़ी का आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। तथा घायलों की मदद में जुट गए। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने आधा दर्जन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल 10 का इलाज प्रारंभ किया। हादसे के मृतकों की सूची अमित कुमार गुप्ता (46) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता रणजीत शर्मा (32) पुत्र वीरेन्द्र शर्मा यश गुप्ता (09) पुत्र मुन्ना गुप्ता राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता (50) पुत्र धनपत गुप्ता एक मृतक अज्ञात है हादसे के घायलों की सूची बब्बन प्रसाद गौड़ (35) पुत्र स्व0 बलेश्वर प्रसाद हजारी गुप्ता (60) पुत्र लरपोचन गुप्ता रमाशंकर गुप्ता (60) पुत्र स्व0 त्रिलोकी गुप्ता सोनू गुप्ता (31) पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता सतेन्द्र गुप्ता (55) पुत्र राजेन्द्र गुप्ता पंकज गुप्ता (30) पुत्र शैल कुमार गुप्ता छितेश्वर गुप्ता (30) पुत्र रामजनम गुप्ता अमित पुत्र श्याम सुन्दर सीताराम पुत्र सुब्बा परशुराम पुत्र अज्ञात पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर वहां पीकप और जीप कमांडर पलटी हुई दशा में सड़क के किनारे और सड़क तक फैला टमाटर दिख रहा था।