उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलिआ से शमशेर कुमार यादव, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में बासठ हजार दो सौ बयालीस पद यु.पी कांस्टेबल के निकले थे। , जिनके फॉर्म उत्तर प्रदेश के हर जिले में लगभग एक महीने से भरे जा रहे हैं । जिले के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । उत्तर प्रदेश सरकार भर्ती बोर्ड द्वारा यहाँ सत्रह और अठारह फरवरी को बासठ हजार दो सौ बयालीस पदों के लिए लगभग पचास लाख फॉर्म भरे गए थे। , जिसमें इसका पेपर चार पालियों में आयोजित किया गया था । सत्रह फरवरी और अठारह फरवरी को होने वाले पेपर में दोनों पेपर लीक हो गए थे । पेपर के लीक के कारण मेहनती युवाओं में बाढ़ आ गई और युवाओं के उदास होने के बाद , युवाओं ने लखनऊ में धरना दिया , जिसके कारण उत्तर प्रदेश पुलिस का पेपर रद्द कर दिया गया और छह महीने के भीतर पेपर आयोजित करने का तत्काल निर्णय लिया गया ।