सोमवार को श्री बजरंग महाविद्यालय लखनापार में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाइय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमा के अनुसार प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदय पासवान के नेतृत्व में लखनापार गाँव में यातायात एवं सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एस. एन. मिश्र ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ लखनापार गाँव में नारे के साथ जागरूकता अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया तो वहीं स्वयं सेविकाओं ने गाँव की महिलाओं को भी जागरूक किया कि वे अपने घर के पुरुषों को बिना हेलमेट के घर से निकलने न दें।