आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर एक ओर सफाई अभियान चला रहा है और दूसरी और नगर में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। शुक्रवार को बाजार मार्ग के बीज गोदाम के सामने रास्ते पर सुबह 10 बजे तक गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हुए थे, जिस कारण लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस रास्ते के करीब 10 मीटर की दूरी पर शिव मंदिर भी है। वहां पर हर सुबह लोग पूजापाठ करने के लिए आते हैं, लेकिन गंदगी के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस स्टेशन चौराहे पर खान कटरा के सामने बीच सड़क पर ही पूरे नगर का कूड़ा लाकर फेंका जाता है। कूड़े को सुबह 7 बजे तक उठा लिया जाना चाहिए लेकिन 10 बजे तक कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण दुकानदारों तथा राहगीरों सहित आम जनमानस को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। यह स्थिति पूरे नगर की है। लगभग नगर के अधिकांश मार्गों के समीप सड़क पर ही कूड़े फेकें जाते हैं जो 10:00 बजे तक नहीं उठाए जाने के कारण दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।