दो दिन की रुक - रुक कर बारिश के बाद गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा । इससे यातायात प्रभावित हुआ , जबकि किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं । दो दिन पहले मौसम में अचानक बदलाव आया था और दो दिन से रुक - रुक कर बारिश हो रही थी । बारिश के कारण किसानों की नींद उड़ गई है । मौसम में बदलाव गुरुवार को सुबह घने कोहरे के साथ जारी रहा , जो लंबे समय तक चला , जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई । देर सुबह तक गाड़ियों को रोशनी के साथ चलना पड़ता था ।
