बलिया बैरिया तहसील में गंगा नदी के पार एक पंचायत नौरंगा में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई । उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों के उच्च अधिकारियों की संयुक्त पहल के बाद गुरुवार को 24 घंटे के बाद सुबह 8 बजे गंगा बिजली आपूर्ति बहाल की गई इससे गाँव वालों के चेहरे खिल उठे । उत्तर प्रदेश सरकार के समझौते के तहत बिहार सरकार ने दो हजार इकतीस में नौरंगा ग्राम पंचायत की बिजली आपूर्ति शुरू की । साथ ही बिहार के भोजपुर जिले के लालू यादव डेरा फीडर की आपूर्ति बहाल कर दी गई । इस बीच , 13 फरवरी को शाम 4 बजे बिहार के विभागीय अधिकारियों ने यूपी सरकार पर हमला कर दिया । चौबीस करोड़ बयालीस लाख का बकाया दिखाकर नौरंगा की आपूर्ति रोक दी गई , जिसमें ग्रामीणों के साथ - साथ परीक्षा बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्र भी शामिल थे ।
