मंगलवार की सुबह अचानक तेज गरज और चमक के साथ हुई बूदाबादी ने मौसम को सर्द कर दिया। वहीं नगर पंचायत में हर वार्ड की गलियों में पानी लग जाने के कारण कीचड़ में आवागमन करने को लोग मजबूर हो गए, जबकि स्कूली बच्चे फिसल कर गिर जा रहे थे। नगर पंचायत के द्वारा नालियों की साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण नालियों में भरा हुआ गंदा पानी पूरे मार्ग पर फैल गया। वहीं, बारिश के बाद हर गलियों में पानी लग जाने के कारण आवागमन दुरुह हो गया।
