रविवार रात चिल्लकाहार क्षेत्र के नरव गांव में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया । आश्वासन देने के बाद लोग शांत हो गए । इस मामले में पुलिस ने अंजनात के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है । और लोग लोगों को पुकारने लगे , मदद मांगने लगे ।