कोलकाता से वाया खरीद-दरौली घाट से अयोध्या गए जहाजों के वापसी में विलम्ब के मद्देनजर खरीद घाट पर खोले गए पैंटून ब्रिज के पीपों को तेजी से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। पीपों को जोड़ने का जिस तेजी से कम हो रहा है उससे अंदाजा लग रहा है कि गुरुवार को किसी समय पीपा पुल पर गमनागमन शुरू हो जाएगा। पुल पर पैदल के साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहन भी आवागमन कर सकेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से अयोध्या तक घोषित जलमार्ग पर जहाज के संचालन हेतु उद्घाटन हुआ था। जिसके लिए कोलकाता आये दो जलयानों के गुजरने हेतु पीपा पुल के दो जुट पीपों को खोला गया था। पीपों को जोड़ने के लिए आदेश आने में विलम्ब के और नागरिकों के बिहार यूपी आवागमन में परेशानी के मद्देनजर लो.निर्माण विभाग के पुल को जोड़ने का कार्य चल रहा है।
