हर किसी को शौक है , किसी को लग्जरी कार रखने का शौक है , किसी को पुरानी चीजें रखने का शौक है , किसी को सिक्के रखने का शौक है । एक बाजार आया और बंद हुआ लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने पुरानी मुद्राओं को विरासत के रूप में संरक्षित किया है । ऐसा ही एक व्यक्ति बलिया के जलजापलिंगगंज का निवासी है जिसके पास पुरानी मुद्राओं का संग्रह है ।