उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिले से मानुकुमात ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए ये बताने कि कोशिश किया है कि सिकंदरपुर में एक महिला के द्वारा ठंड से बचाव के लिए आग तापते हुए आग से जल जाने की घटना सामने आई है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और स्थिति गंभीर है
