अंजुमन तरक्ककी ए उर्दू की ओर से विश्व उर्दू दिवस के शमा पब्लिक स्कूल उमरगंज मनाया गया। इस अवसर पर एक जलसा एवं सेमिनार का आयोजन रविवार की शाम को किया गया। जिसमें मधुसूदन श्रीवास्तव अधिवक्ता को अंजुमन तरी बलिया के राष्ट्रीय एकता अवार्ड से भी नवाजा गया।