जीभ और मुंह सूख जाने का घरेलू उपचार नारियल के पानी में चंदन पीस लें । रोगी को बीस ग्राम घोल खिलाने से मुंह की सूखापन दूर हो जाती है और प्याज की कमी दूर हो जाती है । इसे पूरी तरह से रखने के बाद चूसने से मुंह और जीभ की सूखापन दूर हो जाती है । आंवले का मुरब्बा प्रतिदिन दस ग्राम से बीस ग्राम की मात्रा में दें । पित्त दोष के कारण मुँह का सूखापन दिन में तीन बार चार सौ अस्सी ग्राम गुड़ को जफल में खाने से समाप्त हो जाता है ।